अब सीएम फडणवीस के पाले से ‘गायब’ हुए अजित पवार

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर जारी रस्साकशी के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में देवेन्द्र फडणवीस को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले एनसीपी नेता अजित पवार फडणवीस की बैठक में नहीं पहुंचे। उनकी कुर्सी खाली देखकर अटकलों का एक नया दौर शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि एनसीपी की ओर से अजित को मनाने की लगातार कोशिशें जारी थीं। साथ ही एनसीपी के ज्यादातर विधायक एक बार फिर शरद पवार के पाले में पहुंच गए हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि अजित पवार की भी ‘घर वापसी’ हो सकती है, क्योंकि जब कोई विधायक साथ में नहीं रहेगा तो वे भाजपा के लिए भी किसी काम के नहीं रहेंगे।

इस बीच, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायक मुंबई की होटल हयात में इकट्‍ठे होने जा रहे हैं। यहां इन विधायकों का फोटो सेशन होगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यहां 162 विधायक पहुंचने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले विपक्षी पार्टियों के इस कदम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here