कांग्रेस को संजय निरुपम की नसीहत, 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी महाराष्ट्र की ‘लंगड़ी’ सरकार

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व शिवसैनिक संजय निरुपम ने शिवसेना से गठबंधन नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि 3 दलों की लंगड़ी सरकार 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी।
निरुपम ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होना कांग्रेस के लिए घातक कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विधायक सोनिया गांधी पर सरकार में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्हें इस दबाव में आए बिना लंगड़ी सरकार से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिवसेना की सजा कांग्रेस को नहीं भुगतनी चाहिए। निरुपम ने कहा कि यदि कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होती है तो यह उसके लिए घातक कदम होगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह यूपी में बसपा से गठजोड़ का कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था, उसी तरह महाराष्ट्र में भी निकट भविष्य में कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय से ही निरुपम कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने उस समय कहा था कि टिकट वितरण में उनकी सिफारिशें नहीं मानी गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here