शिवसेना का भाजपा पर बड़ा हमला, नए समीकरण से कई लोगों के पेट में दर्द

मुंबई/नगर संवाददाता : शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में नए समीकरण से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। 6 महीने भी सरकार न टिकने का श्राप दिए जा रहे हैं। यह सब कुछ अपनी कमजोरी छुपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

‘सामना’ के संपादकीय लेख ‘राष्ट्रपति शासन की आड़ में घोड़ाबाजार’ की शीर्षक के साथ लिखा गया है। ‘सामना’ में लिखा गया है कि भाजपा किस मुंह से कह रही है कि राज्य में सरकार बनाएगी। खुद को महाराष्ट्र का मालिक समझने की मानसिकता से बाहर आएं। उन्होंने कहा कि सत्ता या सीएम पद के साथ कोई जन्म नहीं होता है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को बयान दिया था कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी 119 विधायकों के साथ सरकार बनाएगी।
गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मसौदा तैयार कर लिया है। 3 दलों के प्रमुखों से मंजूरी मिलते ही राज्य में सरकार गठन की कवायत शुरू हो जाएगी। इस बीच एनसीपी ने भी स्पष्‍ट कर दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here