दीपक चाहर की एक और हैट्रिक के बाद भी टी-20 में राजस्थान हारा

तिरुवनंतपुरम/नगर संवाददाता : बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 7 रन पर 6 विकेट लेकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप श्बीश् मैच में मंगलवार को एक ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट झटके लेकिन उनकी टीम राजस्थान को विदर्भ के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

विदर्भ की पारी में सातवें ओवर के बाद वर्षा के कारण बाधा पड़ी थी, जिससे ओवरों की संख्या 13 कर दी गई, जिसमें विदर्भ ने 9 विकेट पर 99 रन बनाए। चाहर ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया और फिर चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

चाहर ने गत रविवार को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में सात रन पर छह विकेट लेकर टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया था।

राजस्थान को वीजेडी पद्धति के तहत 107 रन का लक्ष्य मिला और उसने 4.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए थे लेकिन टीम फिर आठ विकेट पर 105 रन तक ही पहुंच सकी और 1 रन से मैच हार गई।

ओपनर मनेन्दर नरेंदर सिंह ने 17 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। विदर्भ की यह लगातार तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि राजस्थान की दो मैचों में यह पहली हार है।

मनीष पांडेय, 54 गेंद, नाबाद 129, 12 चौके, 10 छक्के: विजयनगरम में कप्तान मनीष पांडेय की मात्र 54 गेंदों पर 12 चौकों और 10 छक्कों से सजी नाबाद 129 रन की तूफानी पारी की बदौलत कर्नाटक ने सेना को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में मंगलवार को 80 रन से हरा दियां।
आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय मनीष की तूफानी शतकीय पारी और देवदत्त पडिकल के 43 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों के सहारे बने 75 रन की बदौलत कर्नाटक ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 250 रन का विशाल स्कोर बनाया। पांडेय और पडिकल ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की शानदार साझेदारी की।
सेना की टीम इसके जवाब में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। सेना के लिए रवि चौहान ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मात्र 19 रन देकर 5 विकेट झटके। कर्नाटक की 4 मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here