एनडीए से अलग होगी शिवसेना, अरविंद सावंत का ऐलान. मोदी सरकार से देंगे इस्तीफा

मुंबई/नगर संवाददाता : मोदी सरकार में शिवसेना से मंत्री अरविंद सावंत ने ऐलान कर दिया है कि वे मोदी सरकार से इस्तीफा देंगे। अरविंद सावंत ने ट्वीट कर कहा कि मैं झूठे माहौल में नहीं रह सकता, इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। सावंत ने कहा कि शिवसेना में सचाई है। इससे स्पष्ट हो गया कि अब केंद्र में भी शिवसेना और एनडीए का नाता टूट जाएगा।

उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि वे इस्तीफा देने के बाद 11 बजे प्रेस कॉन्फेंस करेंगे। एनसीपी ने शिवसेना के सामने समर्थन देने के लिए एनडीए से नाता तोड़ने की शर्त रखी थी।

सावंत के ऐलान के बाद यह तय हो गया कि महाराष्ट्र में त्रिशंकु सरकार बनेगी। कांग्रेस ने भी संकेत दिए हैं कि वह शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राज्य में राजनीतिक रुख को लेकर आलाकमान से सलाह लेंगे।
राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने के लिए न्योता मिलने के साथ ही शिवसेना का मंथन जारी है। खबरों के अनुसार मातोश्री में शिवसेना की बैठक देर रात तक चली। इसमें उद्धव ठाकरेए आदित्य ठाकरे के साथ ही शिवसेना के बड़े नेता मौजूद थे।
शिवसेना आज सोमवार शाम 7.30 राज्यपाल से मुलाकात कर सकती है। खबरें हैं संजय राउत एनसीपी के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here