मुंबई/नगर संवाददाता : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के बहुप्रतीक्षित फैसले का ‘श्रेय’ नहीं ले सकती।
ठाकरे ने कहा कि हमने सरकार से (अयोध्या में भव्य) राम मंदिर के निर्माण पर एक कानून बनाने का अनुरोध किया था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। लेकिन अब उच्चतम न्यायालय फैसला सुनाने जा रहा है तो सरकार इसका श्रेय नहीं ले सकती।
गौरतलब है कि राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा।