मुंबई/नगर संवाददाता : मुंबई शेयर बाजार में बुधवार को भारी तेजी दिखाई दी। सेंसेक्स पहली बार 40600 पर पहुंच गया। निफ्टी 4 महीने बाद फिर से 12000 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही भारी उछाल देखा गया। 31 सूचकांकों वाले सेंसेक्स में 21 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 10 लाल निशान में दिखाई दिए। सेंसेक्स के साथ ही कुलाचे भरता हुआ निफ्टी भी 12 हजारी हो गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, येस बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एलएंडटी में 2.54 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति और एसबीआई के शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए।
क्या है इस उछाल की वजह:
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने की उम्मीद में दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी का माहौल बन रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए कुछ और कदम उठाने के संकेत से भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है।