एसबीआई का त्योहारी धमाका, सस्ते होंगे होम, आटो और प्रसनल लाॅन

मुंबई/नगर संवाददाता : भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को त्योहारों की सौगात देते हुए सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीआरएल) को 0ण्10 प्रतिशत कम करने की घोषणा की। बैंक के इस कदम से होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन समेत सभी लोन सस्ते होंगे।
बैंक ने कहा कि संशोधित दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। हालांकि बैंक ने स्पष्ट किया कि यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी।

बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है। इस कटौती के बाद एक साल के ऋण का एलसीएलआर कम होकर 8.05 प्रतिशत पर आ गया है।

उल्लेखनीय है कि बैंकों द्वारा एमसीआरएल बढ़ाए या घटाए जाने का असर उन ग्राहकों पर भी पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here