महाराष्ट्र चुनाव के लिए एनसीपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, शरद पवार सबसे आगे

मुंबई/नगर संवाददाता : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें पार्टी प्रमुख शरद पवार सबसे आगे हैं।

पवार के अलावा महाराष्ट्र राकांपा इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल, वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अजित पवार और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले को पार्टी ने स्टार प्रचारक घोषित किया है।
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिकए पार्टी महासचिव जितेंद्र आव्हाड, राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे, पार्टी की राज्य युवा शाखा के प्रमुख महबूब शेख और महिला शाखा की अध्यक्ष रूपाली चक्कणकर भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। राकांपा, कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here