ट्रैफिक जाम में फंसे मोदी के मंत्री, ऑटो रिक्शा से किया सफर, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

मुंबई/नगर संवाददाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे मुंबई में यात्रा के लिए ऑटो रिक्शा लेते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उनकी कार जाम में फंस गई थी जिसके बाद उन्होंने ऑटो लिया।

ट्विटर पर 17 सितंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो में सुप्रियो ने कहा कि उनकी कार ट्रैफिक में फंस गई है और वे इस ‘अवसर’ का इस्तेमाल ऑटो रिक्शा से यात्रा करने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी सरकारी कार जाम में फंसी हुई है। मैं इस अवसर का इस्तेमाल मुंबई में ऑटो में बैठने के लिए कर रहा हूं और पुराने दिनों को याद कर रहा हूं।
इस शहर में ऑटो से सफर करके मैंने संघर्ष किया है। पुरानी यादें तरोताजा हो गई और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सुप्रियो ने कहा कि वे पहली बार 1992 में ऑटोरिक्शा में बैठे थे और अभी वे इस यात्रा का ‘लुत्फ’ उठा रहे हैं।
गायक ने कहा कि उनके मन में पार्श्व गायक किशोर कुमार का ‘मैं हूं घोड़ा, ये है गाड़ी, मेरी रिक्शा सबसे निराली’ आया। उन्होंने ट्विटर पर अपने यूजर्स के लिए गाना गाया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने लिखा कि यह अद्भुत अनुभव है, विश्वास करें। मुंबई में रिक्शा कमाल के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here