बाढ़ में फंसे लोगों को 6 दिन बाद मिला इलाज, कई को निकाला रेस्क्यू ऑपरेशन करके

रायसेन/नगर संवाददाता : रायसेन जिले के उमरावगंज थाने के दादरोद में बीते 6 दिनों से बेतवा नदी के उफान के कारण फंसे 100 से अधिक गांव वालों के पास डॉक्टरों की टीम पहुंची और बीमार ग्रामीणों का इलाज किया एवं 12 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
उमरावगंज थाना प्रभारी शहवाज खान ने बताया कि मोनिका शुक्ला (एसपी रायसेन) को सूचना मिली थी कि दादरोद गांव में ग्रामीण बीते 6 दिन से बेतवा की बाढ़ में फंसे हैं। इसके बाद रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और डॉक्टरों की टीम ने बाढ़ में फंसे मरीजों का इलाज किया।

बेतवा की बाढ़ ने दादरोद गांव को अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस को सूचना मिलने पर उमरावगंज थाना प्रभारी रेस्क्यू टीम के साथ 6 दिनों से बाढ़ में घिरे गांव में पहुंचे तो वहां जाकर देखा कि हालात बहुत ही खराब थे।

पहले तो बाढ़ में फंसे 12 लोगों को बचाया गया। उसके बाद डॉक्टरों की टीम लेकर वे गांव में पहुंचे और 100 से अधिक मरीजों का इलाज कराया। एमपी रायसेन के अनुसार जिले में बाढ़ से हालात बहुत ही खराब बने हुए हैं। बेतवा नदी में पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here