मुंबई/नगर संवाददाता : मुंबई। नवी मुंबई के ओयल एण्ड नैचुरल गैस काॅरप्रेशन के उरण प्लांट में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि ओएनजीसी के गैस प्लांट प्रोसेसिंग प्लांट में यह आग लगी है।
दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश कर रही हैं। बताया जाता है कि जिस समय प्लांट में आग लगी थी, उस समय प्लांट में काम चल रहा था और मारे गए लोग वहीं काम कर रहे थे।
हालांकि लोगों की मौत पर ओएनजीसी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।