भिवंडी में भरभराकर ढह गई 4 मंजिला इमारत, 2 की मौत, 5 लोग घायल

मुंबई/नगर संवाददाता : मुंबई। यहां भिवंडी क्षेत्र में देर रात 4 मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान में जुटे कर्मियों को आशंका है कि इमारत के मलबे में अभी भी 5 लोग फंसे हो सकते हैं।
खबरों के मुताबिक, भिवंडी में देर रात 4 मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस, निगम और दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का काम शुरू किया। अभी तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

भिवंडी के शांति नगर में स्थित इस इमारत के कॉलम रात को ही टूटने लगे थे, जिसके बाद इमारत को तेजी से खाली करवाया जा रहा था, लेकिन इमारत खाली होती इससे पहले ही वह ढह गई। इमारत का निर्माण 8 साल पहले अवैध रूप से हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here