प्रो कबड्डी लीग में यूपी.तेलुगु मैच टाई, मुंबई ने गुजरात को हराया

मुंबई/नगर संवददाता : मुंबई। यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस का प्रो कबड्डी लीग के 7वें संस्करण में शुक्रवार को मुकाबला 20.20 की बराबरी पर छूटा जबकि एक अन्य मैच में यू मुम्बा ने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को 32-20 से हरा दिया।

यूपी और तेलुगु का मुकाबला इस सत्र का पहला टाई है। यह मुकाबला टाई होने के बाद यूपी 4 मैचों से 8 अंक हो गए हैं और वह 8वें स्थान पर है जबकि तेलुगु की टीम 5 मैचों में 5 अंक अंकों के साथ 11वें स्थान पर है।

एक अन्य मैच में मुंबई टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 12 अंकों के अंतर से पीट दिया। गुजरात की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 17 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर पहुंच गया है। गुजरात की 4 मैचों में यह पहली हार है और वह 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
मुंबई की जीत में सुरिंदर सिंह ने 9 और अभिषेक सिंह ने 6 अंक बनाए। गुजरात की तरफ से हरमनजीत सिंह ने सर्वाधिक 4 अंक बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here