मुंबई/नगर संवददाता : मुंबई में भारी बारिश की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रैक पर पानी भरने की वजह से महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है।
ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री फंस गए हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एनडीआरएफ की-टीम मौके पर रवाना हो गई है। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है।
सेंट्रल रेलवे के मुख्य पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने यात्रियों से ट्रेन से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रेल सुरक्षित स्थान पर खड़ी हुई है। स्टाफ, आरपीएफ और पुलिस ट्रेन में आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद है। एनडीआरएफ और अन्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों के निर्देश का इंतजार करें।